NTSE
राजस्थान बोर्ड स्टेज-I 2020-21 : आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एनटीएसई) 2020-21 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गयी है। परिषद द्वारा सोमवार, 5 अक्टूबर को जारी विज्ञापन के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में प्रतिभा की पहचान और वर्धन के लिए एनटीएसई परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। एनटीएसई स्टेज 1 परीक्षा राज्य स्तरीय होगी, जिसका आयोजन सम्बन्धित राज्य के परीक्षा नियामक या अधिकारी या विभाग के द्वारा किया जाएगा, जबकि स्टेज 2 परीक्षा एनसीईआरटी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के अंतर्गत चयनित छात्र-छात्राओं को 11वीं से लेकर पीएचडी तक छात्रवृत्ति सरकार द्वारा दी जाएगी। एनटीएसई के स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया सम्बन्धित राज्य प्राधिकारी या विभाग की वेबसाइट पर जल्द ही शुरू किया जाएगा और आवेदन की अंतिम तिथि राज्य प्राधिकारी द्वारा ही घोषित की जाएगी।
Click Here 👉 एनटीएसई 2020-21 अधिसूचना यहां देखें
Click Here 👉 राज्यों के शिक्षा विभाग की लिस्ट और वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक
एनटीएसई 2020-21: लगभग 2000 छात्रवृत्तियां
एनसीईआरटी विज्ञापन के अनुसार लगभग 2000 छात्रवृत्तियों के लिए छात्र-छात्राओं का चयन निर्धारित स्टेज 1 और स्टेज 2 परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एनटीएसई के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति इस प्रकार हैं:-
- कक्षा 11 और कक्षा 12 में पढ़ाई के दौरान – 1250 रुपये प्रतिमाह
- स्नातक और परास्नातक स्तर पर पढ़ाई के दौरान – 2000 रुपये प्रतिमाह
- पीएचडी के दौरान – विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के मानकों के अनुसार राशि निर्धारित होगी
एनटीएसई 2020-21: कार्यक्रम
- स्टेज 1 परीक्षा के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि – राज्यों द्वारा जारी होगी, जो कि अलग-अलग हो सकती है
- स्टेज 1 परीक्षा की तिथि – 12 दिसंबर 2020 (मेघालय, नागालैंड और अंडमान एवं निकोबार दीपसमूह के लिए)
- स्टेज 1 परीक्षा की तिथि – 13 दिसंबर 2020 (अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए)
- स्टेज 2 (राष्ट्रीय स्तर) परीक्षा की तिथि – 13 जून 2022 (अन्य सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के लिए)
No comments:
Post a Comment