पुस्तकालय नियम
- विद्यालय सभी छात्र और कर्मचारी पुस्तकालय के सदस्य हैं ।
- एक विद्यार्थी दो सप्ताह की अवधि के लिए एक बार में केवल दो पुस्तके जारी करवा सकता है।
- एक स्टाफ पूरे माह की अवधि के लिए एक समय में अधिकतम पांच पुस्तके जारी करवा सकता है।
- पुस्तकालय कालांश के दौरान विद्यार्थियो कों पुस्तके जारी की जाएगी। पढ़ाई के दौरान कोई पुस्तक जारी व वापस नहीं की जाएगी।
- पुस्तकालय की पुस्तकों, पत्रिकाओं और समाचार पत्र पर चिन्ह लगाना,अंडरलाईन अथवा लिखना सख्त मना है।
- संदर्भ पुस्तके और वर्तमान पत्रिकाएँ किसी भी सदस्य को जारी नहीं की जाएगी। इन्हे केवल पुस्तकालय मे ही पढ़ना है।
- यदि पुस्तके निर्धारित समयावधि मे नहीं लौटाई जाती तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा और नियमों के अनुसार जुर्माना लगाया जाएगा।
- पुस्तकाध्यक्ष किसी भी पुस्तक को किसी भी समय लौटाने के लिए कह सकता है बशर्ते पुस्तक लौटाने की अवधि समाप्त न हुई हो।
- यदि पुस्तक खराब,फाड़ी अथवा खो जाती है तो संबधित विद्यार्थी/ स्टाफ को पुस्तक की वर्तमान बाजार कीमत अथवा पुस्तक लाकर देनी होगी।
- कृपया सुनिश्चित करे कि पढ़ने के पश्चात पुस्तके,पत्रिकाएँ अथवा समाचार पत्र उनके निर्धारित स्थान पर वापस रखे।
- सदस्य पुस्तकालय फर्नीचर और अन्य उपस्करों की अच्छी देखभाल करेंगे। कृपया सुनिश्चित करें कि पुस्तकालय छोड़ते समय उसकी व्यवस्था वैसी ही हो जैसा कि जब आप आए थे।
- पुस्तकालय में ड्रिंक और भोजन लाना मना है।
- पुस्तकालय संगणक केवल शैक्षिक उद्देश्य के लिए हैं। संगणक सेटिंग्स के साथ छेड़छाड़ न करे।इंटरनेट सुरक्षा दिशानिर्देशों का अनुपालन करें।
- प्रत्येक विद्यार्थी/स्टाफ को विद्यालय छोड़ते/स्थानांतरण के समय पुस्तकालयध्यक्ष से ”नोड्यूज प्रमाणपत्र” (No Dues Certificate) प्राप्त करना अनिवार्य है।
- पुस्तकालय मे आदेशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन करे और शांति बनाए रखे। यदि बहुत आवश्यक हो धीरे बोले।
LIBRARY RULES
- All students and staff of the school are members of the library.
- A students can borrow only two books at a time for a period of two weeks.
- A staff members can borrow maximum five books at a time for a period of one month.
- Books will be issued to the students, during the library periods. No book will be issued or returned during the teaching hours.
- Marking, underlining or writing on library books, periodicals, and newspapers is strictly forbidden.
- Reference books and current periodicals will not be issued to any member. These can be consulted only In the library.
- If the books are not returned within the specified time it will be viewed seriously and fine will be charged as per rules.
- The librarian may call for a book at any time, even if the normal period of loan has not expired.
- In case book is misused, wrongly handled or lost the person concerned will have to replace the book or pay the current market price of the book.
- After reading, make sure that the books, periodicals and newspapers are kept back at their respective Places.
- The members should take good care of library furnishing and equipment. Make sure the library looks as good when you leave as it did when you came in.
- Drink and food are not allowed in the library.
- Library computers are for academic purpose only. Do not temper with the computer settings. Follow the internet safety guidelines.
- A ‘No Dues Certificate’ by each students is to be obtained from the librarian while his/her transfer/withdrawal from the school.
- Strict order and silence shall be maintained in the library and speak softly if needed.
No comments:
Post a Comment